News Room Post

Government Job: बैंक में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, 60 से 90 हजार तक मिलेगा वेतन

नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका आया है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित नेशनल बैकों में से एक बैंक, इंडियन बैंक ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 312 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बैंक ने इसका विज्ञापन 24 मई 2022 को जारी किया था। आमंत्रित किए गए आवेदनों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं और आयु सीमा भी अलग-अलग हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले निर्धारित की गई योग्‍यताओं की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, जो बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर उपलब्ध है। पदों को 4 स्‍केल में विभाजित किया गया है। उम्‍मीदवारों को वेतन इसी आधार पर दिया जाएगा।

वेतनमान स्केल-

स्केल I – 36,000 – 63,840 रुपये मासिक
स्केल II – 48,170 – 69,810 रुपये मासिक
स्केल III – 63,840 – 78,230 रुपये मासिक
स्केल IV – 76,010 – 89,890 रुपये मासिक

इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून 2022 निर्धारित की गई है।

आवेदन करने का तरीका
स्‍टेप 1-आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाना होगा।
स्‍टेप 2- अब होमपेज पर मौजूद ‘करियर’ सेक्‍शन पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3-  इसके बाद नये रजिस्ट्रेशन के लिए दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4- यहां वेबसाइट द्वारा मांगी गई जानकारी दर्ज करें और साथ ही फीस भी जमा कर दें।
स्‍टेप 5- फॉर्म को फाइनली सबमिट करने के बाद इसे अपने पास सेव कर लें। साथ ही इसका प्रिंटआउट भी अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Exit mobile version