News Room Post

Government Job: सरकारी सेक्टर में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, मेडिकल और SSC समेत कई विभागों ने निकाली वेकेंसी

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी..! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, मेडिकल और SSC में कई पद खाली पड़े हैं, ऐसे में सरकार ने कई क्षेत्रों में जबरदस्त वेकेंसियां निकाली हैं। यहां हम उसकी संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्थाओं की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अपने आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल ने आमंत्रित किए आवेदन

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल ने ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के कुल 23 पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार आवेदन भरने के बाद डाक के माध्यम से मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, सफदरजंग हॉस्पिटल, डेयरी एवं डिस्पैच सेक्शन, बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीक, नई दिल्ली- 110029 के पते पर 9 जून 2022  तक भेज दें।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ग्रामीण डाक सेवक के कई पदों पर निकाली भर्ती

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ग्रामीण डाक सेवक के कुल 650 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से बैंक के देशभर की शाखाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 20 से 35 वर्ष तक के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मई 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

SSC ने 1900 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कुल 1920 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 334 है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 मई से शुरू हो गई है, जो 13 जून 2022 तक जारी रहेगी। 18-30 साल तक के योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्रामीण डाक सेवक के कुल 650 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए 20 से 35 साल तक के स्नातक उम्मीदवार इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version