News Room Post

Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में शानदार मौका, 1196 से ज्यादा निकली वैकेंसी

india china border conflict

नई दिल्ली। अगर आप दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने दसवीं पास और आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए कई पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri 2021) निकाली है। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में ये भर्तियां हो रही हैं। जिसका नोटिफिकेशन रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है।

रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1196 वैकेंसी हैं। इसमें से 176 वैकेंसी कोटा मंडल के लिए है जबकि 480 वैकेंसी झांसी मंडल के लिए। उम्मीदवार ये ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ख्याल रखना होगा।

इन पदों के लिए उम्मीवारों के पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीवारों को पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in, ncr.indianrailways.gov.in या एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट http://mponline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर होंगे। इसके अलावा आयू की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम 24 साल मांगी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

कोटा मंडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2021

झांसी मंडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल 2021

पदों का विवरण

इलेक्ट्रिशियन- 135

फिटर यांत्रिक- 102

वेल्डर इलेक्ट्रिक और गैस- 43

पेंटर जनरल- 75

मेसन- 61

कारपेंटर- 73

इलेक्ट्रॉनिक्स- 30

प्लंबर- 58

फोर्जर एंड हीट ट्रीटर (ब्लैक स्मिथ)- 63

वायरमैन- 50

कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 10

मशीनिस्ट- 05

टर्नर- 02

लैब असिस्टेंट- 02

क्रेन ऑपरेटर- 02

ड्रॉफ्ट्समैन यांत्रिक- 05

झांसी मंडल में अप्रेंटिस की वैकेंसी

फिटर- 286

वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 11

मैकेनिक डीजल- 84

कारपेंटर- 11

इलेक्ट्रिशियन- 88

Exit mobile version