News Room Post

Guard Recruitment 2021: 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर, जल्द करें आवेदन

gvt job

नई दिल्ली। 12वीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के वन विभाग द्वार फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए कई भर्तियां निकाली गई हैं। कहा जा रही है कि इन पदों के लिए 12 दिसंबर साल 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिनके लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cgforest.com पर जाकर अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन जमा करवाने की तारीख 31 दिसंबर 2021 तय की गई है, यानी इस महीने के आखिरी दिन तक अभ्यार्थी अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए फॉरेस्ट गार्ड के कुल 291 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

अधिकारिक वेबसाइट से भरें आवेदन

अभ्यार्थी इन पदों पर आवेदन भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवदेन जमा करवा सकते हैं। वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन को अच्छी तहर से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य हो किया जाएगा।

क्या होगी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया होना जरूरी है।

तय की गई आयु सीमा

इन पदों पर 18 वर्ष से 40 वर्ष की बीच के अभ्यार्थी आवेदन भर सकते हैं। अभ्यार्थियों के उम्र की गणना 1 जनवरी साल 2022 से ही की जाएगी। इसके साथ ही अधिकतम उम्र की सीमा में एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी गई है।

इस तरह किया जाएगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के जरिए ही किया जाएगा। वहीं इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं।

Exit mobile version