News Room Post

BSEH Haryana Board 2021: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए इम्प्रूवमेंट एग्जाम के 10वीं-12वीं क्लास के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली। हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं क्लास के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ओपन स्कूल के छात्रों के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in है।

अगर किसी भी कारण से छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं होता है को वो एग्जाम से पहले बोर्ड के कार्यालय जा कर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको वर्किंग डे में और जरूरी दस्तावेज के साथ जाना होगा।

ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले छात्रों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

— इसके बाद एडमिट कार्ड बोर्ड पर क्लिक करें।

— फिर आईडी और जरूरी जानकारी दर्ज करें।

— इसके बाद आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा और इसे डाउनलोड कर लें।

एग्जाम सेंटर जाते हुए छात्रों को ध्यान रखना होगा कि वो 30 मिनट पहले पहुंच जाएं। कोरोना के चलते वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसेक साथ ही उन्हें ये भी ध्यान रखना होगा कि वो अपना हैंड सैनिटाइज़र और पीने के पानी की बोतल साथ लाएं।

Exit mobile version