News Room Post

Hdfc Bank Jobs: एचडीएफसी बैंक ने इन पदों के लिए निकाली भर्तियां, जानें कैसे बनाए इसमें अपना करियर

नई दिल्ली। आज कल सरकारी नौकरी किसे नहीं चाहिए हर व्यक्ति जॉब के लिए तैयारी में जुटा हुआ हैं। कोई इसकी पढ़ाई कर रहा तो कोई कोचिंग कर इसकी तैयारी कर रहा हैं। इन सब जॉब में भी बैंक की जॉब सबसे ऊपर हैं जिसके पीछे ना जाने कितने लोग भागते हैं। कहते हैं सरकारी छुट्टी हो या फिर सैलरी की बात या फिर टाइमिंग हर मामले में बैंक की जॉब काफी अच्छी साबित होती हैं। शायद यही कारण हैं कि लोग इसके पीछे भागते हैं। आईबीपीएस के आंकड़ों की मानें तो, साल 2021-22 में 95 लाख लोगों ने बैंक के लिए अप्लाई किया था। तो चलिए हम आपको बताते हैं बैंक में किस पद के लिए जॉब की भर्ती निकली हैं।

निकली पदों की भर्ती-

कैसे बनाए बैंक में अपना करियर

एचडीएफसी में अपना करियर बनाने के लिए पहले आपको इसके फॉर्म का इंतजार करना होगा जब फार्म आ जाए तब आप इसके फार्म को लास्ट डेट के पहले ही भर दे। फिर बैंक द्वारा निर्धारित किए हुए दिन एक्जाम देकर इस परीक्षा को पास करें फिर परीक्षा को पास करने के बाद आगे की चीजों में हिस्सा लें। इसके अलावा HDFC बैंक द्वारा नौकरी के लिए एक फ्यूचर बैंकर प्रोग्राम शुरु किया गया हैं जिसमें बैंक युवाओं को बैंक के सारे दैनिक कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा। साथ ही आपके पास बैंक के जरूरत के हिसाब के सारे डाक्यूमेंट भी होने चाहिए जिसकी उन्हें जरूरत हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना भी जरूरी हैं साथ ही इसमें 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं। साथी ही इस पद की भर्ती के लिए कम से कम 21 वर्ष की आयु होनी ही चाहिए। परीक्षा क्लीयर करने के बाद आपका इंटरव्यू भी होगा जिसे पास करना भी जरूरी हैं।

Exit mobile version