News Room Post

Delhi Nursery Admission 2021 : दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। नर्सरी में एडमिशन के लिए सरकार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिये थे। वहीं काफी दिनों से इंतजार कर रहे अभिभावकों को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि राजधानी के लगभग 1700 स्कूलों में 18 फरवरी से नर्सरी, केजी और क्लास 1 के लिए ऑनलाइन प्रकिया शुरू हो जायेगी। इसके तहत सभी अभिभावक नर्सरी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने भी कहा कि सभी अभिभावकों और बच्चों को बधाई। कोरोना को हराकर हमें अब धीरे-धीरे अपने स्कूलों की रौनक वापस लानी है। हमारे स्कूल अपने बच्चों का इंतज़ार कर रहे हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले जिस स्कूल में एडमीशन लेना है उसकी वेबसाइट पर जाएं और फिर इसके बाद होम पेज पर जाकर साल 2021-2022 में क्लिक करें। इसके बाद नई लॉगिन विंडो खुलेगी। अब यहां आवश्यक जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करें फिर ज़रूरी पेपर्स अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फार्म भर जायेगा।

देखिये पूरी डिटेल

दिल्ली में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमीशन के लिए आवेदन 18 फरवरी से शुरु हो रहे हैं। अभिभावक 4 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हांलाकि इसके बाद थोड़ा इंतजार करना होगा कि किसका नाम सिलेक्ट हुआ। इस प्रक्रिया में लगभग 1 महीने का वक्त लगेगा। एडमीशन की पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी होगी। अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी एडमीशन लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी और पूरी एडमीशन प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

क्या हैं नियम और क्या होनी चाहिये बच्चे की उम्र

दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दाखिले के लिए बच्चे की उम्र और दाखिलों की संख्या कैटेगरी के आधार पर बांटी गयी है। इसके मुताबिक जनरल कैटगरी के प्रवेश स्तर के लिये बच्चों की संख्या 75 प्रतिशत होगी, वहीं आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों और वंचित श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित शेष 25 प्रतिशत सीटों के लिए कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। साथ ही प्रवेश के लिए के बच्चों की अधिकम उम्र सीमा लगभग 4 से 6 साल है।

Exit mobile version