News Room Post

Indian Air Force: IAF ने 80 पदों पर निकाली वेकेंसी, 10वीं पास अभ्यर्थी भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना द्वारा निकाले गए कुल पदों की संख्या 80 है। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AIRFORCE4

नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वालों के लिए देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। भारतीय वायु सेना ने अप्रेंटिस ट्रेनिंग कोर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय वायुसेना द्वारा निकाले गए कुल पदों की संख्या 80 है। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी निर्धारित की गई है। इस पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होगी जो 1 से 3 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी, जिसके परिणाम 17 मार्च 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

मशीनिस्ट के पद के लिए-  04 पद

शीट मेटल के पद के लिए-  07 पद

वेल्डर गैस और चुनाव के पद के लिए-  06 पद

मैकेनिक रेडियो रडार विमान के पद के लिए-  09 पद

बढ़ई के पद के लिए-  03 पद

इलेक्ट्रीशियन विमान के पद के लिए-  24 पद

पेंटर जनरल के पद के लिए-  01 पद

फिटर के पद के लिए-  24 पद

आवश्यक योग्यता

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 65% अंकों के साथ ITI पास होने का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

आयु-सीमा

न्यूनतम आयु- 14 वर्ष

अधिकतम आयु- 21 वर्ष

वेतन

7700 रूपये प्रति माह

आवेदन की अंतिम तिथि–  19 फरवरी 2022

चयन-प्रक्रिया

मेरिट लिस्ट 10वीं/12वीं/ITI और प्रैक्टिकल एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

वेबसाइट

सभी अभ्यर्थी इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version