News Room Post

ICSE Board Exams 2021: परीक्षाओं पर कोरोना का असर, ICSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं की टली

CBSE Exam

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। हालांकि मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार की तुलना में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 2,59,170 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,761 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं कोरोना महामारी का असर अब परीक्षाओं पर दिखा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल CISCE ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। हालांकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं, लेकिन इनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

बता दें कि ICSE की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी। इससे पहले ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं। बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

बता दें कि कोरोना के चलते ही सरकार ने पिछले हफ्ते CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला भी लिया था। साथ ही 12वीं की परीक्षा टाल दी थी।

Exit mobile version