News Room Post

ICSE, ISC Result 2021: आज जारी होगा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट, यहां देखें

result

नई दिल्ली। आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  (ICSE, ISC Result 2021) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आने वाला है। दोपहर 3 बजे दोनों ही कक्षाओं के परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org  पर रोल नंबर की सहायता से देख सकते हैं। बता दें, देश में फैले कोरोना वायरस के कारण CISCE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जून ने CISCE (सीआईएससीई) ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि वह छात्रों का रिजल्ट इंटरनल मार्किंग स्कीम के आधार पर तय करेगा।

इस साल परीक्षा के लिए करीब 3 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सीआईएससीई ने पहले यह साफ कर दिया था इस बार आंसर शीट रीचेक का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा क्योंकि रिजल्ट में नंबर इंटरनल मार्क्स के आधार पर ही दिए जा रहे हैं।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए मार्किंग फार्मूले की मानें तो दसवीं की मार्कशीट तैयार करने के लिए कक्षा नौवीं और दसवीं की इंटरनल परीक्षाओं के नंबरों को देखकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। तो वहीं, 12वीं का रिजल्ट कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की इंटरनल परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर ही सल्ट तैयार होगा।

Exit mobile version