News Room Post

India Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग ने जीडीएस की पोस्ट पर आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया, जानें लास्ट डेट

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak posts) के पदों पर आवेदन के लिए एक और मौका दिया है। जिसके मुताबिक, विभाग ने जीडीएस की पोस्ट पर आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। गुजरात पोस्टल सर्किल और कर्नाटक पोस्टल सर्किल के निकाली गई 4269 वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 जनवरी थी। अगर ऐसे में आप सरकारी नौकरी चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है वो ग्रामीण डाक सेवकों की पोस्ट पर जाकर आवेदन कर सकता है। ग्रामीण डाक सेवकों की आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in है। विभाग ने इन भर्तियों में कर्नाटक पोस्टल सर्किल में 2443 वैकेंसी और गुजरात पोस्टल सर्किल में 1826 वैकेंसी निकाली हैं।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयू 18 और अधिकत 40 वर्ष मांगी गई है। वहीं, अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को 5, ओबीसी वर्ग को 3 और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी। ध्यान रहे कि आयुसीमा का चुनाव 21 दिसंबर 2020 के आधार पर किया जाएगा।

उम्मीदवारों को ये नौकरी पाने के लिए कोई लिखित परिक्षा नहीं देनी होगी। सिलेक्शन केवल मेरिट के हिसाब से होगा। बता दें कि सेलेक्शन केवल 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी।

Exit mobile version