News Room Post

India Post Recruitment 2020: डाक विभाग में निकली 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। 8वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनेहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने कई पदों पर भर्तियां (Job Vaccancy) निकलीं है। मेल मोटर सर्विस, कोलकाता के अंतर्गत स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग द्वारा जिन ट्रेड में स्किल्ड आर्टिसन की कुल 19 रिक्तियां घोषित की गयी हैं, उनमें मोटर व्हीकल मेकेनिक, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रिशियन, ब्लैकस्मिथ, टायरमैन, पेंटर, अपहोल्सटरर, कारपेंटर एवं ज्वाइंटर शामिल हैं।

इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर आवेदन जमा करा सकते हैं। भारतीय डाक विभाग में स्किल्ड आर्टिसन के पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और वे सम्बन्धित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव रखते हों।

साथ ही, सम्बन्धित ट्रेड में किसी तकनीकी संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, मेल मोटर सर्विस ट्रेड पदों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेस प्राप्त होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार किसी प्लेन पेपर पर अपना बॉयो-डाटा टाइप कर सकते हैं। इसमें नाम, पिता का नाम, राष्ट्रीयता, आवेदित पद का नाम, स्थायी पता, पत्राचार का पता, जन्म-तिथि, 1 जुलाई 2018 को आयु, समुदाय, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता/आईटीआई प्रमाण पत्र, तकनीकी अनुभव, ड्राइविंग लाइसेस (सिर्फ एमवी मेकेनिक मामले में), पिछले अनुभव का विवरण, यदि हो और कोई अन्य सम्बन्धित जानकारियां शामिल की जा सकती हैं। जिसके बाद ”सीनियर मैनेजर, मेटर मोटर सर्विसेस, 139, बेलेघाटा रोड, कोलकाता – 700015” उम्मीदवार अपना आवेदन स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से इस पते पर भेजें।

Exit mobile version