News Room Post

ICG Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक ने विभिन्न पदों पर निकालीं रिक्तियां, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय तटरक्षक, मुख्यालय तटरक्षक क्षेत्र, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार ने इंजन ड्राइवर, सारंग लस्कर और प्रथम श्रेणी लस्कर के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन 12 से 18 मार्च, 2022 के रोजगार समाचार में जारी किया गया है। भारतीय तटरक्षक द्वारा निकाली गईं इन रिक्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों तक जारी रहेगी। योग्य उम्मीदवारों का सीधा चयन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआती तारीख- 12 मार्च, 2022

आवेदन की अंतिम तारीख- आवेदन शुरू होने के 30 दिन के अंदर।

भर्ती के लिए पदों का विवरण

इंजन ड्राइवर के कुल पदों की संख्या – 7 पद  (सामान्य वर्ग के लिए- 4 पद,  SC – 1, OBC- 2 पद)

सारंग लस्कर के कुल पदों की संख्या – 7  (सामान्य वर्ग के लिए- 5 पद, SC – 1 और OBC- 1 पद)

लस्कर प्रथम श्रेणी के कुल पदों की संख्या – 2 (सामान्य वर्ग के लिए- 2 पद)

आवश्यक योग्यता

आयु-सीमा

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष

अधिकतम आयु- 27 वर्ष व 30 वर्ष है। (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।)

आवेदन-प्रक्रिया

भारतीय तटरक्षक भर्ती के विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तक आवेदन पत्र को इस पते पर भेज दें – Post Box No. 716, Haddo Post, Port Blair- 744102.

ऑफिशियल वेबसाइट

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक भारतीय तटरक्षक की ऑफिशियल वेबसाइट  indiancoastguard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version