News Room Post

Government Job: IOCL ने अप्रेंटिस के 626 पदों पर निकाली भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

IOCL

नई दिल्ली। टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही क्षेत्रों मे रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (IOCL) ने कुल 626 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इन पदों पर 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ये भर्तियां राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के राज्यों में की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स

जनरल कैटेगरी के लिए- 317 पद

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए – 47 पद

एससी कैटेगरी के लिए- 109 पद

एसटी कैटेगरी के लिए – 17 पद

ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के लिए- 136 पद

पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए – 25 पद

आवश्यक योग्यता-

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होने के साथ उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिप्लोमा का होना आवश्यक है।

आयु सीमा-

आवेदव करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 31 दिसंबर 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

(आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट)

चयन प्रक्रिया-

अभ्यर्थी द्वारा रिटन एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। जो उम्मीदवार सभी पैमानों को पूरा करने योग्य होगा उसे शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। (अधिक जानकारी के लिए IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें )

आवेदन की प्रक्रिया-

कैंडिडेट्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की http://iocl.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version