News Room Post

Government Job: जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग ने कुल 2700 पदों पर निकालीं भर्तियां, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवकों को जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग की ओर से सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। JK पुलिस विभाग जल्द ही कांस्टेबल के कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाला है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट jkpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। JK पुलिस विभाग की ओर से आमंत्रित इन पदों पर 4 मार्च से आवेदन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों को महिला बटालियन और पुरुष बटालियन में कांस्टेबल के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। JK पुलिस विभाग की ओर से भर्ती के लिए निकाले गए कुल पदों की संख्या 2700 है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है।

कुल पदों की संख्या- 2700 पद

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन भरने की शुरूआती तारीख- 4 मार्च 2022

आवेदन भरने की अंतिम तारीख- 2 अप्रैल 2022

शैक्षणिक योग्यता

जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग की ओर से निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की डिग्री होनी अनिवार्य है।

आयु-सीमा

न्यूनतम आयु – 18 वर्ष

अधिकतम आयु – 28 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन पीएसटी/पीईटी (PST/PET) परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी की परीक्षा पहले ही पास कर चुके हैं, वो अब अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 

उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग ऑफिशियल वेबसाइट jkpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य की जरूरत के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

Exit mobile version