News Room Post

जेईई एडवांस परीक्षा 2020 : ‘एग्जाम सिटी च्वाइस’ बदलने के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन

नई दिल्ली। जेईई एडवांस परीक्षा 2020 (JEE Advanced 2020) के लिए ‘एग्जाम सिटी च्वाइस’ (Exam City Choice) बदलने के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन (Application Correction Window Open) कर दी गयी है। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके ऐसे उम्मीदवार को अपने पूर्व में भरे गए परीक्षा केंद्र के शहर में संशोधन करना चाहते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा पोर्टल, jeeadv.ac.in पर अपने जेईई मेन अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके एग्जाम सिटी के च्वाइस को बदल सकते हैं।

जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी दिल्ली द्वारा एग्जाम सिटी में संशोधन से संबंधित अपडेट मंगलवार, 15 सितंबर 2020 को परीक्षा पोर्टल पर जारी किया गया, जिसके अनुसार उम्मीदवार आज, 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कल, बृहस्पतिवार, 17 सितंबर को शाम 5 बजे तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2020 रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन है। जेईई मेन परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई एडवांस 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन का कल, 17 सितंबर को आखिरी दिन है। उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा पोर्टल, jeeadv.ac.in पर लॉगिन करके कल शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पांच मानदडों को पूरा करना होता है, जिसमें जेईई मेन की रैंक, आयु सीमा, प्रयासों की संख्या, 2019 या 2020 में 12वीं की परीक्षा आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाएं।

Exit mobile version