News Room Post

JEE Advanced Result: IIT-JEE एडवांस का रिजल्ट हुआ जारी, इस तरह चेक करें परिणाम

नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड 2021 का रिजल्ट आज को घोषित हो गया। यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर की ओर से आयोजित की गई थी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा 3 अक्टूबर साल 2021 को आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।

बता दें कि आईआईटी खड़गपुर के जरिए जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 की फाइनल उत्तर कुंजी भी आज ही रिलीज कर दी गई है। छात्रों की दर्ज कराई गई आपत्तियों के आधार पर ही यह फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की गई है। बताया गया है कि आज रिजल्ट जारी होने के बाद सभी चुने हुए छात्रों के लिए 16 अक्टूबर से च्वॉइस फीलिंग का ऑप्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद पहले चरण का अलॉटमेंट 22 अक्टूबर, सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। वहीं इसके दूसरे चरण का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर से शुरू होगा। सीट अलॉटमेंट का पहला दौर 27 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन शुल्क भुगतान, दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

JEE रिजल्ट का क्वालीफाइंग क्राइटेरिया

जेईई एडवांस 2021 को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों में से हर एक में न्यूनतम 10% का स्कोर करना होगा। भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Maths) के साथ-साथ तीनों में कुल कम से कम 35% होना अनिवार्य है। यह criteria है, जिसके आधार पर छात्रों को क्वालीफाई किया जाएगा।

Exit mobile version