News Room Post

JEECUP 2020 Result : यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं (UP Polytechnic Entrance Exams) के परिणाम (Result) जारी हो चुके है। प्राविधिक शिक्षा परिषद् ने परीक्षा पोर्टल पर जेईईसीयूपी (जीकप) 2020 परिणामों को लेकर अपडेट जारी किया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद् का परीक्षा पोर्टल jeecup.nic.in है।

ये परीक्षा 12 सितंबर 2020 को आयोजित हुई थी। जो उम्मीदवार इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट परीक्षा पोर्टल पर देख सकते हैं। जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर दी है।

ऐसे करें चेक

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeecup.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद यूपीजेईई 2020 रिजल्ट से संबंधित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपनी जानकारियों को भरना होगा। इन्हें भरकर सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे। यूपी जेईई 2020 स्कोर कार्ड देखने के बाद आप इसकी हार्ड कॉपी भी भविष्य के लिए रख सकते हैं।

यहां जानें काउंसलिंग के बारे में

वेबसाइट पर जारी अपडेट के मुताबिक परिणामों की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इसकी ज्यादा जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट 30 सितंबर से शुरू हो रही है।

Exit mobile version