News Room Post

JAC 10th-12th Result: लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्‍म, झारखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी 30 जुलाई 2021 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट (JAC Jharkhand Board 10th Result 2021) घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं। झारखंड बोर्ड की बेवसाइट jac.jharkhand.gov.in है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी किया।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 10वीं के रिजल्ट में पास हुए छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘अत्यंत हर्ष के साथ आज, झारखण्ड बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम को घोषित करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं ,उत्तीर्ण सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देता हूँ तथा उन्हें भविष्य के लिए हृदय से शुभकामनाएं देता हूँ।’

बता दें कि इस साल 2,70391 छात्रों ने एग्जाम्स में फर्स्ट डिवीजन हासिल की और 1,33294 छात्रों ने सेकंड डिवीजन हासिल की है। इस साल कुल 95.93% छात्र पास हुए हैं। 10वीं बोर्ड के लिए कुल 433571 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 415924 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

ऐसे करें चेक

— झारखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।

—  फिर होम पेज के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

–इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

— इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, आप चाहें तो भविष्य के प्रिंट ले लें।

आज जारी होगा 12वीं का रिजल्‍ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक की तरफ से बताया गया है कि 12वीं का रिजल्ट अगले 20 घंटे में जारी कर दिया जाएगा। साथ ही ये भी बताया गया है कि 30 जुलाई को परिणाम जारी करने के लिए पूरी तैयारी की गई है। बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से एग्जाम नहीं हुए हैं, जिसके आधार पर रिजल्‍ट जारी किया जा रहा है।

Exit mobile version