News Room Post

झारखंड में 21 दिसंबर से फिर खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल

punjab school

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) और लॉकडाउन के चलते स्कूल और कॉलेज बंद है। लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के तहत फिर से स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान सरकार द्वारा सभी दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है। ऐसे में झारखंड (Jharkhand) में भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया गया है। दरअसल, राज्य में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 21 दिसंबर से कक्षाएं शुरू (School Reopening) हो रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए नियमित कक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सरकार द्वारा स्कूलों को 16 दिसंबर से खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन अब 21 दिसंबर से स्कूल खोलने की घोषणा की है।

स्कूलों के अलावा राज्य सरकार ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और नर्सिंग संस्थानों को भी सोमवार से खोले जाने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्रामीण विकास संस्थान और पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को भी खोलने की घोषणा दे दी है।

सरकार ने स्कूलों को खोलने के साथ कई दिशा- निर्देश जारी किए है। जिनके मुताबिक 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूलों में अपनी नियमित कक्षाएं लेने के लिए अपने पैरेंट्स या अभिभावक से लिखित सहमित देनी होगी। वहीं, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से जारी रखने को भी कहा है। जिससे फिजिकल क्लासेस अटेंड करने में अक्षम स्टूडेंट्स की भी स्टडी और बोर्ड एग्जाम की तैयारी प्रभावित न हो।

Exit mobile version