News Room Post

Karnataka State Police Recruitment 2021: सिपाही और एसआई पदों के निकली नौकरियां, 12वीं पास करें आवेदन

नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य पुलिस ने सिपाही और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 से जारी कर दी गई है। साथ हीअंतिम तिथि 29 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। यह भर्तियां कुल 100 पदों पर की जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

कांस्टेबल – 50 पद
सब इंस्पेक्टर – 20 पद

यह होनी चाहिए योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है। साथ ही वहीं सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इन दोनों ही पदों के लिए अभ्यर्थी का संबंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो। स्पोर्ट्स योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

यह हो आयु सीमा
सिपाही के पदों पर आवेदन की करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 19 से 25 साल तक तय की गई है। तो वहीं  सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन भरने पर शुल्क
सिपाही पद के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए और एससी व एसटी  वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। तो वहीं एसआई पद के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

इस तरह होगा चयन
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए अलग प्रक्रिया बनाई गई है। जिसके तहत आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Exit mobile version