News Room Post

केन्द्रीय विद्यालय की 7 मई से शुरू हो रहीऑनलाइन क्लास

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ऑनलाइन क्लास का शेड्यूल तय कर दिया गया है। इस नए शेड्यूल के मुताबिक 7 मई से 17 मई तक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज आयोजित की जाएंगी।

केवीएस ने सब्जेक्ट वाइज डिटेल जारी की है। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय ने टि्वटर पर जानकारी दी है। ऐसे में इन क्लासेज में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ट्वीटर पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।

टि्वटर पर मौजूद जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय 7 मई से 17 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये कक्षाएं एनआईओएस द्वारा स्वयंप्रभा पोर्टल पर संचालित की जाएंगी। इस दौरान स्टूडेंट्स स्काइप और लाइव वेब-चैट के माध्यम से उनसे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं।


बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के तमाम शिक्षक वैश्विक महामारी में लॉकडाउन को देखते हुए स्वयं आगे आए हैं। उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ डिजिटल मंचों के माध्यम से संपर्क बनाया है, ताकि पढ़ाई का बहुमूल्य समय बचाया जा सके और इस समय का सही उपयोग किया जा सके। उन्हें पढ़ाया जा सके।

Exit mobile version