News Room Post

CBSE Exam 2021: यहां जानें कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) को लेकर इस बार काफी कंफ्यूजन रही है। कोरोना वायरस महामारी के चलते ये साफ नहीं हो पा रहा था कि परिक्षाएं (CBSE Board 10, 12 Exam 2021) कब होंगी। लेकिन अब ये साफ हो गया। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। हमेशा की तरह फरवरी-मार्च में ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। ये जानकारी शीर्ष बोर्ड अधिकारी ने दी है।

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परीक्षा नियंत्रक सनम भारद्वाज ने कहा कि अब बोर्ड की परीक्षा 2021 में देरी करने की कोई योजना नहीं है। सीबीएसई द्वारा 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को ऑफलाइन आयोजित किए जाने की पुष्टि होने के लगभग एक हफ्ते बाद बोर्ड परीक्षा की तारीख की भी पुष्टि हो गई है।

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया था कि 2021 की बोर्ड परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से लिखित मोड में ही आयोजित की जाएंगी। साथ ही कहा कि परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से आयोजित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इसका मतलब ये है कि अब ऑनलाइन नहीं लिखित में एग्जाम होंगे।

वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी दिशा में सीबीएसई ने फैसला लिया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का एडमिट कार्ड अब डिजिटल जारी किया जाएगा।

Exit mobile version