News Room Post

GOVERNMENT JOB: SSC में निकले 20,000 पदों पर अप्लाई करने का आखिरी मौका, रात 12 बजे तक का है समय 

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) में कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 20,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर निकली है भर्ती

हर साल सीजीएल परीक्षा के जरिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और एजेंसियों में ग्रुप बी और सी के पदों पर हजारों भर्ती की जाती हैं। इसी क्रम में अबकी बार SSC ने इस ग्रुप बी और ग्रुप सी के लगभग 20,000 पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का चुनाव

इस वर्ष स्टाफ सेलेक्शन कमीशन केवल टियर 1 और टियर 2 के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चुनाव किया जाएगा। टियर 3 और टियर 4 को इस बार टियर 2 में ही मिला दिया गया है, जिसकी वजह से अब से टियर 2 में तीन पेपर लिए जाएंगे। इसमें सभी पदों के लिए एग्जाम आवश्यक होंगे।

स्नातक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना अनिवार्य है।

30 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए आवेदकों की आयु-सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है।

Exit mobile version