News Room Post

JEE Advanced 2020: आज फीस जमा करने की लास्ट डेट

नई दिल्ली। जेईई एडवांस परीक्षा 2020 (JEE Advanced 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के लिए आज आखिरी तारीख (Last Date) है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) आज यानी 18 सितंबर को इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की विंडो बंद कर देगा। ऐसे में उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठने वाले हैं, वे फटाफट फीस जमा कर दें।

फीस जमा करने की लास्ट डेट

ध्यान देने वाली बात ये है कि फीस जमा करने की लास्ट शाम 5 बजे तक ही है। इसलिए समय रहते जमा कर दें। बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने JEE एडवांस 2020 के लिए 12 सितंबर, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की और 17 सितंबर, 2020 को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बंद कर दी है। वहीं हाल ही में एनटीए यानी किनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।

इस परीक्षा में 2,50,000 टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में शामिल होंगे। बता दें कि IIT दिल्ली जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन फीस शुल्क बढ़ा दिया है। इस कैटेगिरी के पुरुष उम्मीदवारों को 2800 फीस देना होगा।इसके अलावा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एससी, एसटी और पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपये का शुल्क देना होगा।

ऐसे करें फीस जमा

— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeeadv.ac.in पर जाएं।

— यहां होमपेज पर registered account लिंक पर क्लिक करें।

— फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद जेईई एडवांस परीक्षा 2020 आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

— अब फीस जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Exit mobile version