News Room Post

लॉकडाउन : डीयू में यूजी और पीजी में दाखिले (2020) की प्रक्रिया स्थगित, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। दुनियभर में कोरोनावायरस के चलते अब तक कई लाख लोगो की मौत हो चुकी है। जिसके चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। इसको देखते हुए ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नए सेशन 2020- 2021 के लिए एडमिशन प्रोसेस स्थगित कर दिया है।

इस पर डीयू प्रशासन का कहना है कि देश भर में कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के चलते नए सेशन में ग्रेजुएशन- पोस्टग्रेजुएशन, एमफिल, पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित की जा रही है। नई तारीखों की घोषणा लॉकडाउन खुलने के बाद की जाएगी। बता दें कि दाखिले की प्रक्रिय 2 अप्रैल से शुरू होनी थी।

डीयू ने जनवरी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर की थी। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए फरवरी में आवेदन शुरू हो गए थे। लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से प्रवेश प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। ऐसे में नया सेशन इस बार लेट हो सकता है।

आपको बता दें कि इसके अलावा लाॅकडाउन की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई समेत तमाम बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल हो चुकी हैं। वहीं इसके अलावा जेईई सहित अन्य परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं।

Exit mobile version