News Room Post

Lucknow University Admission: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने दी UG और PG के छात्रों को बड़ी राहत, एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ी

नई दिल्ली। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने शैक्षणिक सत्र 2021- 2022 के लिए अंडरग्रेजुए, पोस्टग्रेजुएट और अन्य प्रोगाम के छात्रों के लिए बड़ी राहत दी है। इन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। जिसके मुताबिक अब छात्र-छात्राएं इन प्रोगाम 30 जून तक प्रवेश ले सकते हैं। जबकि पहले इन कोर्सेज में दाखिले की आखिरी तारीख 31 मई थी।

इसके मुताबिक छात्र-छात्राएं इन प्रोगाम 30 जून तक प्रवेश ले सकते हैं, जबकि पहले इन कोर्सेज में दाखिले की आखिरी तारीख 31 मई थी। खबरों की मानें तो यूनिवर्सिटी ने ये फैसला कोरोना वायरस के बढडते मामले और लॉकडाउन की वजह से लिया है। क्योंकि इसकी वजह सो छात्र-छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम जैसे BBA, BCA और पीजी प्रोफेशनल MBA और एमटीटीएम आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। वहीं, बीपीएड, एमपीएड और एमएड पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को भी 30 जून कर दिया है।

वहीं छात्रों को ध्यान देना होगा कि विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए एडमिशन प्रक्रिया सहित किसी भी अन्य डिटेल के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करते रहें। इससे आप कोई भी इंफोर्मेशन मिस नहीं करेंगे।

Exit mobile version