News Room Post

MP Board 12th Exam 2021: गुजरात के बाद अब MP में भी 12वीं की परीक्षाएं हुई रद्द

MP Board

नई दिल्ली। गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा (Madhya Pradesh Board Class 12 Examination) रद्द कर दी गई है। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दी हैं। सीएमओ मध्य प्रदेश से ट्वीट कर लिखा गया कि, मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी। बच्चों की जिंदगी हमारे लिये अनमोल है, करियर की चिंता हम बाद में कर लेंगे। ऐसे समय जब पूरा देश और प्रदेश कोरोना का संकट झेल रहा है तब बच्चों पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का निर्णय पहले ही किया गया था, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। अगर 12 वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा देना चाहेगा तो विकल्प खुला रहेगा, कोरोना संकट की समाप्ति के बाद वो 12 वीं की परीक्षा दे सकेगा।

Exit mobile version