News Room Post

MP School: कोरोना के कहर के चलते मध्य प्रदेश में मिडिल स्कूल 15 अप्रैल तक बंद

Delhi School

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona) के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन 15 अप्रैल तक नहीं हेागा। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, जिला शिक्षाधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये स्कूल बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए हैं।


स्पष्ट किया गया है कि कक्षा नवमीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन पूर्व में जारी किये गये निदेशरें के अनुसार होगा।

Exit mobile version