News Room Post

MP High Court Recruitment 2021: हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, 8वीं और 10वीं पास करें अप्लाई

gvt job

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मिला है। दरअसल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसके जरीए ग्रुप डी पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं, यहां कुल 708 पदों पर भर्ती निकाली गई है। खास बात है कि इन पदों के लिए 8वीं और 10वीं पास युवा अभ्यर्थी भी आवेदन भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की  9 नवंबर से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर 24 नवंबर 2021 तक आवेदन भर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि कुल 708 रिक्त पदों पर अभ्यर्थी, आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पदों के लिए किया गया आवेदन निरस्त माना जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जिला कोर्ट में की जाएगी।

तय की गई आयु सीमा

हाई कोर्ट भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

इस तरह होगा चयन

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। उनका पदों पर सीधा चयन इंटरव्यू के माध्यम से ही किया जाएगा। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 30 अंकों का होगा। इसी के आधार पर सफल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

आवेदन की तिथि

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 26 अक्टूबर 2021

आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 नवंबर 2021

आवेदन की अंतिम तिथि – 24 नवंबर 2021

आधिकारिक वेबसाइट – mphc.gov.in

Exit mobile version