News Room Post

Delhi University Admission 2020: एनसीवेब ने जारी की दूसरी कट ऑफ, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। इस साल डीयू में दाखिले की (Delhi University Admission 2020) प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (Non Collegiate Women’s Education Board, NCWEB) के सेकेंड राउंड की कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट बीए और बीकॉम जैसे प्रोगाम के लिए जारी की गई है।

इस लिस्ट के मुताबिक NCWEB 2020 की दूसरी कट ऑफ मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज ने जारी की है। खबरों की मानें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों कॉलेजों की बीए में कटऑफ 82 फीसदी रही है। यह कटऑफ जनरल कैटेगिरी के लिए रही है। वहीं बीए के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड की सबसे कम दूसरी कट ऑफ अदिति महाविद्यालय की रही।

अदिति महाविद्यालय की बीए विषय के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 72 प्रतिशत तक गई। वहीं ST श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को BCom NCWEB 2nd कट ऑफ 2020 सबसे कम 45 फीसदी तक रही। अभ्यर्थी ध्यान दें कि NCWEB 2 कटऑफ के तहत छात्र-छात्राएं 2 नवंबर (सुबह 10 बजे) से दाखिला ले सकते हैं और यह 4 नवंबर (शाम 5 बजे) तक संबंधित कॉलेजों / शिक्षण केंद्रों पर जारी रहेगा। इसलिए स्टूडेंट्स इस दौरान तक दाखिला ले लें।

Exit mobile version