News Room Post

GATE 2021 Registrations: गेट परीक्षा के लिए फटाफट करें रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट नजदीक

नई दिल्ली। गेट परीक्षा 2020 (GATE Exam 2020) में जो छात्र (Students) परीक्षा (Exams) देना चाहते हैं वो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करें। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे फटाफट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कर लें। इसका कारण है कि इस परीक्षा की लास्ट डेट (Last Date) नजदीक है। ऐसे में इस एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

इसकी आधिकारिक साइट appsgate.iitb.ac.in है। जिसपर छात्र को जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद यहां पर मौजूद फॉर्म को भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

GATE 2021 परीक्षा के लिए फीस हर कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है, जिसकी डिटेल स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन से ले सकते हैं। वहीं एक और बात का स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक फीस जमा नहीं करते हैं तो उन्हें 500 रुपये की अतिरिक्त लेट फीस का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवार 1 और 7 अक्टूबर के बीच भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2020 को शुरू की थी।

Exit mobile version