News Room Post

कोरोना काल के बीच नीट 2020 की परीक्षा आज, यहां जानें दिशा-निर्देश

neet 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज यानी रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Medical Entrance Exam) नीट (NEET) कराई जाएगी। महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) में नियमों का सख्ती से पालन (Strict Rules) किया जायेगा।

नीट परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3862 कर दी है। इसके अलावा हर कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है।

इतना ही नहीं एनटीए पहली बार परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को बिस्किट भी देगी। दूर से आने वाले और डायबिटीज वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। छात्र कोविड-19 संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्र में खानेे का कोई सामान नहीं ला सकते हैं।

बिना जांच परीक्षा देने की अनुमति नहीं

बता दें कि नियम के अनुसार इस बार परीक्षा के लिए बिना जांच के किसी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं है। यदि किसी छात्र का तापमान 99.4 डिग्री से अधिक होगा तो उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। शिक्षक पीपीई किट पहनकर ड्यूटी देंगे। यदि कोई छात्र पीपीई किट और फेस शील्ड पहनकर परीक्षा देना चाहेगा तो उसे अनुमति होगी। हालांकि ऐसे छात्रों को तय समय से परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, ताकि उसकी पीपीई किट, फेस शील्ड आदि की पूरी जांच हो सके।

इस साल 3 लाख शिक्षक और अधिकारियों को जिम्मा

नीट परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के लिए तीन लाख शिक्षक और अधिकारी तैनात किए गए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले दोगुने अधिक है। पहले डेढ़ लाख शिक्षक व अधिकारी तैनात होते थे।

Exit mobile version