News Room Post

NEET 2020 : नीट रिजल्ट को लेकर जानें लेटेस्ट अपडेट

neet 2020

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET Exam 2020) देने वाले उम्मीदवारों को काफी समय से रिजल्ट (NEET Result) का इंतजार है। जिसके लिए उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अब नीट रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी जानकारी दी।

दरअसल, COVID-19 पॉजिटिव छात्रों और कन्टेनमेंट जोन में रह रहे छात्रों के लिए नीट परीक्षा फिर से आयोजित कराने को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। नीट 14 अक्टूबर को एक बार फिर नीट परीक्षा (NEET Exam) आयोजित की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी। कोविड-19 संक्रमण या कन्टेन्मेंट जोन में लगी पाबंदियों की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए छात्रों को 14 अक्टूबर को इसमें शामिल होने का एक मौका मिलेगा।

शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट किया, ”डीजी_एनटीए 16 अक्टूबर 2020 को नीट परिणाम की घोषणा करेगा। परिणामों का सटीक समय बाद में सूचित किया जाएगा। मैं सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।”

Exit mobile version