News Room Post

NEET 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रे शन की बढ़ी लास्ट डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

neet

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET PG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शान के लिए जो लोग इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इसके लिए लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। डेट बढ़ने के बाद अब ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने या करेक्शॉन करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2021 हो गई है। पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाह रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं और लास्ट डेट से पहले जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस साल 11 सितंबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE), NEET PG 2021 का आयोजन करेगा। इससे पहले मई ये होने थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म भरा गया था, तो अब अपना एग्जाम सेंटर समेत दूसरी जानकारियों को बदल सकते हैं।

NEET PG 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।

अब होमपेज पर दिखाई दे रहे New Registration लिंक पर क्लिक करें।

इसमें अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करके सब्मिट कर दें।

फॉर्म में करेक्शरन करने के लिए लॉगिन लिंक पर जाएं।

अब आपको जो चीजें बदलनी है उसे पूरा करके सब्मिट कर दें।

बता दें, उन उम्मीदवारों के लिए फॉर्म करेक्शन विंडो को फिर से खोल दिया गया है जिन्होंने 1 जुलाई से 30 सितंबर 2021 के बीच इंटर्नशिप पूरी की है। वहीं NEET PG Admit Card 2021 सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने 1 जुलाई से पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली है या फिर जो 30 सितंबर, 2021 के बाद इसे पूरा करेंगे, वो NEET PG 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।

Exit mobile version