News Room Post

NEET SS Counselling 2020 Notice: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी की काउंसलिंग स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल

neet ss

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS 2020-21) काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। ये काउंसलिंग गुरुवार को होनी थी। इस संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in है।

आपको बता दें कि पुराने शेड्यूल के अनुसार, नीट एसएस काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की जानी थी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक MCC की ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर आज, यानी 8 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाना था। हालांकि, अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

जिन उम्मीदवारों ने NEET SS 2020 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। NEET SS 2020 काउंसलिंग का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा। दोनों राउंड में रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Exit mobile version