News Room Post

NEET 2020: बचे उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड हुआ जारी

neet ss

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने नीट यूजी 2020 के दूसरे फेज (NEET UG 2020 Phase 2) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर को किया है। इसके लिए एजेंसी ने एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया। उम्मीदवार एडमिट कार्ड इस वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। जो ntaneet.nic.in है।

ऐसे करें डाउनलोड

— उम्मीदवार सबसे पहले NEET एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।

— इसके बाद उम्मीदवारों को NEET 2020 अप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ,सिक्योरिटी पिन एंटर करें और फिर नंबर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

— फिर स्क्रीन पर NEET एडमिट कार्ड 2020 प्रदर्शित हो जाएगा। अब एडमिट कार्ड पर बताए गए डिटेल्स की जांच करें। अगर आपकी डिटेल्स सही हैं तो फिर उम्मीदवार नीट PDF का प्रारुप डाउनलोड करें।

— इसके बाद उम्मीदवार हॉल टिकट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Exit mobile version