News Room Post

NEET Result 2022: नीट यूजी परीक्षा के परिणाम आज होंगे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के परिणाम आज यानी 7 सितंबर को परीक्षार्थी NTA के ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा, इसके रिजल्ट देखने का एक डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि नीट 2022 की प्रवेश परीक्षा में करीब 18.72 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था। National Testing Agency  ने नीट 2022 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की NEET OMR response sheets भी जारी की थी। इसके अलावा, आंसर की और ओएमआर आंसर कॉपी भी जारी की गई थी, जिससे उम्मीदवारों को अपने अंकों की गणना करने में काफी सुविधा हुई थी। परीक्षा देश भर के कुल 3,750 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजित की गई थी, जिसमें 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि रजिस्ट्रेशन 18,72,341 उम्मीदवारों ने किया था। नीट 2022 परीक्षा के रिजल्ट आज शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Step 1. सबसे पहले NTA नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

Step 2. इसके बाद इसके  होम पेज पर, मौजूद लेटेस्ट अनाउंसमेंट में ‘NEET UG 2022 Result Link’ पर क्लिक करें।

Step 3.  अब यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें।

Step 4.  इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

Step 5. आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

Exit mobile version