News Room Post

NIFT Entrance Exam 2021: प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन, 21 जनवरी लास्ट डेट

nift

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में दाखिले की इंतजार करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, संस्था ने प्रवेश परीक्षा 2021 (Entrance exam 2021) के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन कर दी है। अब स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है। बता दें कि कोरोना के चलते रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो रहे हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आपको निफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो है applyadmission.net/nift2021। इस पर स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसकी लास्ट डेट 21 जनवरी है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो applyadmission.net/nift2021 है। इसके बाद होमपेज पर जाएं। फिर न्यू लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ऑपन हो जाएगा। जहां आपको अपनी जरुरी जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद वापस रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। फिर लॉगइन टू योर अकाउंट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपनी ई-मेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ का यूज कर लॉगइन करें। फिर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

निफ्ट की महत्वपूर्ण तिथियां

— ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 10 दिसंबर, 2020

— ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 21 जनवरी, 2021

— विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने की तिथि : 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2021

— आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि : 25 जनवरी से 28 जनवरी, 2021

— एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 1 फरवरी, 2021

— लिखित प्रवेश परीक्षा की तिथि : 14 फरवरी, 2021

Exit mobile version