News Room Post

UGC NET 2021: एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, यहां पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2021) के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अब उम्मीदवार 9 मार्च 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि ये आवेदन ऑनलाइन होंगे। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं, उनके लिए ये राहत की बात है।

आवेदन के लिए छात्रों को यूजीसी नेट के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। जो ugcnet.nta.nic.in है। वहीं, इससे रिलेटेड सारी जानकारी एनटीए ने एक आधिकारिक सूचना जारी की है। इसके अनुसार एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की लास्ट डेट बढ़ाई है। क्योंकि छात्र ऐसा अनुरोध किया था। बता दें कि इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 2 मार्च, 2021 थी।

इन डेट्स का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 2 फरवरी, 2021

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तिथि- 9 मार्च, 2021

शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 10 मार्च, 2021

करेक्शन विंडो ओपन- 12 फरवरी से 16 मार्च, 2021

इस दिन होगी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा इस साल 2 मई, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 6 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 14 मई, और 17 मई, को आयोजित की जानी है। परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी।

Exit mobile version