News Room Post

JEE Main March 2021: NTA ने जारी की जेईई मेन मार्च सेशन परीक्षा की Answer key, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main March Session Exam Answer Key

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency,NTA) ने जेईई मेन मार्च सेशन परीक्षा (JEE Main March 2021) के लिए आंसर-की जारी कर दी है। NTA ने ये आंसर-की अपने आधिकारिक पोर्टल पर जारी की है। जो jeemain.nta.nic.in है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार डिटेल्स एंटर कर आंसर-की देख पाएंगे।

एनटीए के मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा में इस बार कुल 6,19,638 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये परीक्षा देश के 334 शहरों में और विदेश के 12 शहरों में आयोजित की गई थी। जिनमें 12 शहर हैं- बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत शामिल हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

— जेईई मेन मार्च सेशन परीक्षा की आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

— NTA का आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in है।

— इसके बाद यहां JEE Main March 2021 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।

— फिर अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट लिखना होगा। फिर JEE Main 2021 मार्च सेशन की आसंर-की जारी हो जाएगी।

— इसके बाद आंसर-की को डाउनलोड करें और हार्डकॉपी का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Exit mobile version