News Room Post

Neet 2020 : एनटीए ने जारी किए नीट यूजी 2020 परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को नीट यूजी 2020 परीक्षा का रिजल्ट (NEET Results 2020) घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एनटीए के परीक्षा पोर्टल पर जा कर देख सकते हैं। एनटीए का परीक्षा पोर्टल ntaneet.nic.in है। इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

ऐसे करें चेक

— सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

— इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

— इसके बाद नये पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद लॉगिन करना होगा।

— लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना नीट रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड का लिंक देख पाएंगे।

— उम्मीदवारों की रैंक उनके स्कोर कार्ड में ही उपलब्ध करायी जाएगी।

— उम्मीदवारों को अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों के मद्दनेजर सेव कर लेनी चाहिए।

इससे पहले एनटीए ने 12 अक्टूबर को नीट परीक्षा नोटिस जारी करते हुए घोषणा की थी कि 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित नीट परीक्षाओं के परिणाम 16 अक्टूबर यानि आज घोषित किए गए।

एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया था और फिर लॉकडाउन और देश के कई हिस्सों में बाढ़ की समस्या के चलते एग्जाम न दे पाए उम्मीदवारों के लिए 14 अक्टूबर 2020 को नीट नीट-रिएग्जाम 2020 का आयोजन किया था।

Exit mobile version