नई दिल्ली। इन दिनों लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lokspeaker Om Birla) की छोटी बेटी अंजलि बिरला (Anjali Birla) सुर्खियों में है। दरअसल लोकसभा अध्यक्ष की छोटी बेटी पहले ही प्रयास में देश की प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा (Indian Administrative Service) में चयन हुआ है। सिविल सर्विसेज परीक्षा-2019 की सोमवार को घोषित रिजर्व लिस्ट में अंजलि का नाम आया है। वहीं अंजलि बिरला के सलेक्शन की खबर आते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया। परिवार के सदस्यों ने शक्ति नगर आवास पर पहुंचकर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
वहीं पहले ही प्रयास में कामयाबी मिलने पर अंजलि ने अपनी बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को इसका श्रेय दिया। अंजली ने कहा कि तैयारी के दौरान बड़ी बहन मोटिवेशन खास रहा। वे न सिर्फ उनका उत्साहवर्धन करती रहीं, बल्कि पढ़ाई और परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की रणनीति बनाने में उनकी मदद करती रही। इस दौरान मां डा. अमिता बिरला और पिता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी स्वयं पर विश्वास बनाए रखने को प्रेरित किया।
इस दौरान अंजली ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा के लिए भी उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स विषय चुने थे। साथ ही अंजली बिरला ने कहा कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में सिलेक्शन होने के बाद अब महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। अगर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलने पर उन्हें विशेष खुशी मिलेगी।
वहीं बेटी अंजलि की उपलब्धि पर सुप्रिया सुले सहित कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के परिवार को बधाई दी।
Anjali Birla – Speaker Hon. @ombirlakota Ji’s daughter has qualified the Civil Services – I.A.S. Examination. Heartiest Congratulations.
Extremely Proud of our daughters ? pic.twitter.com/2qVLk0anrE
— Supriya Sule (@supriya_sule) January 4, 2021