News Room Post

CHSE Odisha 12th Result 2022: उड़ीसा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट किए घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली। ओडिशा बोर्ड यानी बोर्ड काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 12वीं साइंस और आर्ट्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक किया गया था। जिसके परिणाम आज यानी 27 जुलाई की शाम 4 बजे घोषित कर दिए गए। बता दें, ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 06 जुलाई 2022 को ही घोषित कर दिया था, जिसमें कुल 90.55 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं  12वीं की बोर्ड एग्जाम में ए1 ग्रेड लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 8 हजार 119 थी।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Step-1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट orissaresults.nic पर जाएं।
Step-2.अब  यहां ओपेन हुए पेज पर ‘Odisha CHSE Class 12th Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
Step-3.अब यहां अपना रोलनंबर, स्कूल कोड आदि जानकारी मांगी गई जानकारियां सबमिट करें।

Step-4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step-5. इस रिजल्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसका प्रिंट सुरक्षित रख सकते हैं।

Exit mobile version