News Room Post

Patna University 1st Cut Off List 2020: पटना विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन पार्ट 1 के लिए पहली कटऑफ लिस्ट की जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। पटना विश्वविद्यालय (Patna University) ने ग्रेजुएशन पार्ट 1 में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। जिसके स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट patnauniversity.ac.in है।

बीए ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक कटऑफ लिस्ट

— स्टूडेंट्स सबसे पहले पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, patnauniversity.ac.in पर लॉगइन करें।

— फिर होमपेज पर उपलब्ध एडमिशन सेक्शन में जाएं।

— अब एक नया पेज खुलेगा। यहां बीए ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स तीनों पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग कटऑफ लिस्ट दिए गए हैं।

— उम्मीदवार अपने संबंधित पाठ्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें। अब पटना यूनिवर्सिटी का फर्स्ट कॉमन कटऑफ लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

— यहां उम्मीदवार, अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता का नाम और केटेगरी के अनुसार इसे चेक कर सकते हैं।

— चेक करने के बाद यदि आवश्यकता हो तो डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Exit mobile version