News Room Post

Police Recruitment 2021: पुलिस कांस्टेबल और एसआई पद के लिए इन राज्यों में निकली बंपर वैकेंसी

gvt job

नई दिल्ली। पुलिस में भर्ती होने की ख्वाहिश के साथ तैयारी कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात तक कई राज्यों में पुलिस विभाग में भर्तियां निकली गई हैं। सरकारी नौकरी के इस मौके को न चूकते हुए योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर हो रही भर्ती के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए। गुजरात पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए 10 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आठ सौ सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ और लद्दाख में पुलिस विभाग में भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास तक के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती करने के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए अभ्यार्थी 10 नवंबर 2021 से आवेदन भरना शुरू कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया 10 दिसंबर तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। इन पदों से संबंध में जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 800 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फाइटर कांस्टेबल के लिए बंपर वैकेंसी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दंतेवाड़ा ने फाइटर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन भर्तियों के लिए जारी की अधिसूचना के मुताबिक कुल 300 फाइटर कॉन्स्टेबल के रिक्त पद भरे जाएंगे। CG Police Recruitment 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

गुजरात पुलिस में भी बंपर वैकेंसी

गुजरात में भी 12वीं पास लोगों के बंपर भर्ती निकली गई है। गुजरात लोकरक्षक भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल और एसआरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर 10459 वैकेंसी हैं।

Exit mobile version