News Room Post

Punjab PPSC Mains Exam 2020: पीपीएससी मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Jee Exam

नई दिल्ली। पंजाब पीपीएससी मेंस परीक्षा 2020 (Punjab PPSC Mains Exam 2020) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये जानकारी पंजाब लोक सेवा आयोग ने दी है। राज्य सिविल सेवा संयुक्त मेंस परीक्षा 2020 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार पीपीएससी की प्रीलिम्स लिखित परीक्षा में सफल हुए थे, वे मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने लास्ट डेट 22 मार्च, 2021 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। जो ppsc.gov.in है। पीपीएससी मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को पंजाब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर पीपीएससी मेंस परीक्षा के लिए नए टैब पर एक नए पेज पर फिर से निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें या यदि पहले से ही आवेदन किया है तो आवेदन करें। इसके बाद अपना पीसीएस पंजीकरण नंबर,पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद पंजाब पीपीएससी मेंस परीक्षा 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद किसी भी भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट लें।

बता दें कि पंजाब पीपीएससी मेंस परीक्षा 2020 8 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा।

Exit mobile version