News Room Post

NEET 2020: सभी भाषाओं के प्रश्नपत्र जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

neet 2020

नई दिल्ली। नीट 2020 परीक्षा (NEET 2020 Exam) के सभी भाषाओं के प्रश्न पत्र पेपर जारी कर दिए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने प्रश्न पत्र पेपर जारी कर दिया। अथॉरिटी ने सभी भाषाओं के पेपर को पीडीएफ फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है। ऐसे में जो कैंडिडेट प्रश्नपत्र देखन चाहते हैं, वो एनटीए के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए का ऑफिशियल पोर्टल ntaneet.nic.in है।

बता दें कि एनटीए ने इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, मराठी, तेलुगू, गुजराती, तमिल, बंगाली,फारसी असम, कन्नड सहित 13 अन्य भाषाओं के प्रश्न पत्र जारी किए हैं।इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।

सभी प्रश्न पत्र ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।

— इसके बाद अनुभाग में संबंधित NEET 2020 प्रश्न पत्र कोड और भाषा के लिए जांच करें।

— अब इसके बाद उम्मीदवार यहां पूछी गई डिटेल्स एंटर करें।

— NEET प्रश्न पत्रों के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।

— इसके बाद NEET 2020 प्रश्न पत्र पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।

— वहीं अब अपनी सुविधा के लिए NEET प्रश्न पत्र का पीडीएफ डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

आपको बता दें कि देश भर के मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए 13 सितंबर को नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2020 आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 15.9 लाख से अधिक छात्रों से रजिस्ट्रेशन कर लिया है। वहीं इस परीक्षा में 14.37 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

Exit mobile version