News Room Post

Rajasthan School Syllabus 2020: राजस्थान सरकार क्लास 1 से लेकर 5 तक के सिलेबस में करेगी 48 % की कटौती

Education Shiksha Exam

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने अहम फैसला लिया है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सिलेबस को कम (Reduction in Syllabus) करने का फैसला लिया गया है। राज्य के शिक्षा विभाग (Department of Education) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम में 48 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा विभाग ने दी है।

 

राज्य के शिक्षा विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी दी। इस पोस्ट में लिखा गया, ”2020-21 में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया की निरन्तरता को बनाये रखने व कक्षोन्नति हेतु शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को कम करते हुए 52 प्रतिशत निर्धारित किया।”

इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 31 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का फैसला किया था। दिसंबर के अंत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा होगी, जिसके बाद स्कूलों के खोलने पर फैसले लिया जाएगा।

Exit mobile version