News Room Post

RBI Recruitment 2021: आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट कल, ऐसे करें अप्लाई

RBI

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती (RBI Office Attendant Recruitment 2021) निकाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार आरबीआई में नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए ये काम की खबर है। आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद से आवेदन की प्रक्रिया इसी दिन से शुरू हो गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 15 मार्च 2021 है।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो rbi.org.in है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही पूरे कर लेनी चाहिए क्योंकि आखिरी दिन आवेदन का कल है ऐसे में रिस्क लेने से बेहतर है कि उम्मीदवार आज ही आवेदन कर लें। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से ऑफिस अटेंडेंट के कुल 841 खाली पदों को भरा जाना है।

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 15 मार्च 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख – 15 मार्च 2021

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- 9 अप्रैल और 10 अप्रैल 2021 को संभावित

योग्यता व आयु सीमा

ऑफिस अटेंटेंट पद के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा (एसएससी) क्लियर होना जरूरी हैं। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी, 2021 के अनुसार, 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

ऐसे करें अप्लाई

— सबसे पहले उम्मीदवार को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

— फिर होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट रिलेटेड अनाउंसमेंट्स पर क्लिक करें।

— अब एक नया पेज खुलेगा, जिसके बाद वैकेंसीज सेक्शन को सिलेक्ट करें।

— इसके बाद रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ ऑफिस अटेंडेंट 2020 पर क्लिक करें।

— फिर से एक नया पेज खुलेगा।

— जिसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आ जाएगा।

— ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के जरिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

Exit mobile version